
रास गरबा 2021 का सेमीफायनल आज से, 12 को फाइनल
बिलासपुर|सिटी माल 36 और एंजेल वर्ल्ड द्वारा रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है | सिटी माल 36 की इवेंट मैनेजर कविता हसराजानी के अनुसार 7 से 9 अक्टूबर के बीच सभी प्रतिभागियों को नेशनल डांस क्लासेस द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा था जिसका सेमीफायनल 10 और 11 अक्टूबर और फायनल 12 अक्टूबर को होगा |रास गरबा 2021 के तीसरे दिन 800 से अधिक रजिस्ट्रेशन मिले है | इस आयोजन में सिटी माल के साथ एंजेल वर्ल्ड गर्ल्स एंड किड्स वियर , इन एसोसिएशन विथ वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पावर्ड बाय रश्मि पर्ल्स हेयर एंड ब्यूटी सेलून , गिफ्ट पार्टनर शंकर आहूजा मोबाइल शॉप , डीवाइन हेम्पर्स एंड को., आनंद मोबाइल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सती श्री ज्वेलर्स, ,रविराज इवेंट्स ,और नेशनल डांस क्लासेस प्रिंट मीडिया पार्टनर के रूप में न्यूज़लाइन नेटवर्क रेडियो पार्टनर रेडियो ऑरेंज 91.9 एफएम और इलेक्ट्रोनिक मीडिया पार्टनर मे बीसीसी न्यूज़ सहयोग कर रहा है |