
पेड़ लगाने के साथ उनकी देखभाल व सुरक्षा भी जरूरी है ।
अजय विद्यार्थी, डीग / भरतपुर : वृक्षारोपण अभियान के दौरान के तहत डीग
पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वहज स्थित श्रीमति शीला जोशी रा. उ. मा. वि. बहज में एस.डी.एम.सी. सदस्यों व समस्त स्टाफ की उपस्थिति में वृक्षारोपण पखवाड़े की शुरुआत की ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रणधीर सिंह के सानिध्य में विद्यालय में 40 अशोक के पौधों सहित अन्य छायादार पौधो का पौधारोपण कार्य किया ,साथ ही उन्होंने पौधो की सुरक्षा के लिऐ ट्री गार्ड भी लगाए गऐ ।
इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्य रणधीर सिह ने उपस्थित लोगों से कहा कि पेड़ लगाने के साथ उनकी देखभाल व सुरक्षा भी जरूरी है ।
इस अवसर पर संस्था प्रधान के साथ साथ सभी स्टाफ सदस्यों के द्वारा विद्यालय में किए गए पौधारोपण के लिए एक एक लोहे ट्री गार्ड के लिऐ पच्चीस हजार रुपये दान में दिए।
इस अवसर पर शिक्षक प्रहलाद सिंह, कुलदीप सिंह, विजय गक्खड़, वीरेन्द्र सिंह, मेघ श्याम जाट, दीपा कुमारी और आकांक्षा मीना आदि स्टाफ सदस्यों के साथ साथ सभी एसडीएमसी सदस्य उपस्थित थे ।<!--/data/user/0/com.samsung.android.app.notes/files/clipdata/clipdata_200720_181204_288.sdoc-->

Comment (0)
