
दो लोगो के जीवन में रोशनी भर गए प्रेम लाल गगनेजा
ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर
रूद्रपुर...मनीष गगनेजा एवम कुणाल गगनेजा निवासी C 59, एलायंस कॉलोनी, रुद्रपुर के पूज्य पिताजी प्रेम लाल गगनेजा प्रभु चरणों में लीन हो गए हैं।
पूज्य गगनेजा के परिवार द्वारा भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा एवं सी एल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के माध्यम से उनका नेत्र दान किया गया।
पूज्य गगनेजा के इस महादान से दो लोगों को नेत्र ज्योति मिल सकेगी। स्वर्गीय गगनेजा इस संसार से विदा होने के पश्चात भी अपने नेत्रों से इस दुनिया के देखते रहेंगे। उनका यह पुण्य महा दान हमेशा याद किया जाएगा।
नेत्रदान के समय हरपाल सिंह चावला, शशि गुप्ता,सतीश खुग्गर, हरीश जलहोत्रा एवम परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।