
सिडकुल पुलिस चौकी ने मनाई गरीबों के साथ यादगार दीपावली
ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर...त्योहारों के इस अवसर पर जहां सभी लोग अपने घरों में जाकर अपने रिश्तेदार नातेदार के साथ दीपावली का पर्व मनाते हैं ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो किसी कारण से तथा अपने काम आदि की वजह से अपने रिश्तेदार नातेदार परिजनों में नहीं जा पाये ऐसे लोगों की उधम सिंह नगर पुलिस ने सुध ली। गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज सिडकुल SI पंकज कुमार द्वारा सिडकुल के पास झुग्गी झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों के बीच जाकर लोगों का हालचाल जाना तथा उन्हें मिठाई वितरित की। इसके साथ ही सिडकुल में आने वाले वाहन चालक जो किसी कारण दीपावली में अपने परिजनों के बीच नहीं जा पाये उनका भी हालचाल जाना तथा मिठाई आदि वितरित की। पुलिस द्वारा इस प्रकार स्वयं उनके पास आकर दीपावली का पर्व मनाए जाने को इन लोगो द्वारा भावुक हो इसे एक यादगार पल बताया तथा उधम सिंह नगर पुलिस की प्रशंसा की। इससे पहले भी चौकी इंचार्ज SI पंकज कुमार ने त्यौहार के अवसर पर अपने परिवार से दूर रहकर पूर्ण निष्ठा के साथ लगातार 16–16 घंटे ड्यूटी कर अपना कर्तव्य निर्वहन कर रहे चौकी सिडकुल के पुलिसकर्मियों को दीपावली की बधाई दी गई साथ ही चौकी पर कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी बधाई दी थी।