No icon

Chhattisgarh news

गीता विश्व की सर्वोत्कृष्ट, सार्वकालिक, सार्वभौमिक व समसामयिक ग्रन्थ-डॉक्टर तिवारी

खेमेश्वर पुरी गोस्वामी,8120032834

लोरमी-प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा छत्तीसगढ के प्रान्तीय संयोजक, शिक्षाविद, साहित्यकार व कथावाचक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी हिमान्शु महाराज ने गीता जयन्ती के अवसर पर मा महामाया ट्रस्ट रतनपुर व छत्तीसगढ संस्कृत विद्या मण्डलम रायपुर के संयुक्त तत्वावधान मे महामाया मंदिर परिसर रतनपुर मे आयोजित कार्यक्रम मे छत्तीसगढ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा,छत्तीसगढ संस्कृत विद्या मण्डलम के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश शर्मा, इतिहासकार डॉक्टर रमिन्द्रनाथ मिश्र, डॉक्टर राव,डॉक्टर तोयनिधि वैष्णव, पूर्णा शर्मा,ध्रुव पाण्डेय और अरूण शर्मा के साथ मा महामाया मंदिर ट्रस्ट रतनपुर के अध्यक्ष ठाकुर आशीष सिह के द्वारा शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित होने के बाद सम्बोधन मे गीता को विश्व का सर्वोत्कृष्ट, सार्वकालिक, सार्वभौमिक व समसामयिक ग्रन्थ बतलाया। उन्होने आगे कहा कि विश्व की समस्त नदियो मे केवल नर्मदा नदी की परिक्रमा की जाती है ठीक उसी तरह विश्व के समस्त ग्रन्थो के मध्य केवल गीता की जयन्ती मनाई जाती है।डाक्टर तिवारी ने स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विद्यालय लोरमी मे 5159वी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम मे अठारह अध्यायो और योगो से युक्त सात सौ श्लोको वाली भगवत गीता को विश्व की महान धरोहर व अमूल्य निधि बतलाया। उन्होने गीता द्वारा संसार को निश्काम कर्म करने के संदेश को सभी व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण निरूपित किया।विश्व की दो सौ पचास से अधिक भाषाओ मे अनुवाद की जाने वाली गीता जयन्ती पर लोगो को गीता की पुस्तके वितरित करते हुए डाक्टर तिवारी ने पंडित चन्दूलाल तिवारी समग्र मानव सेवा केन्द्र सारधा लोरमी के माध्यम से संचालित, पंडित बलदाऊ प्रसाद शुक्ल वाचनालय संत तुलसीचौक सारधा, पंडित चन्दूलाल तिवारी वाचनालय सारधा के अतिरिक्त पंडित प्रवीण शर्मा के सहयोग से पंडित रामाधार त्रिपाठी वाचनालय गान्धीडीह, संजयसिह राजपूत के सहयोग से महाराणा प्रताप वाचनालय लोरमी, रामलोचन जायसवाल के सहयोग से मा महामाया वाचनालय तिलकपुर ,कमलनारायण जायसवाल के सहयोग से मा भुवनेश्वरी वाचनालय डिण्डौरी,तथा सुनील ठाकुर के सहयोग से भगवान श्रीराम वाचनालय डोंगरीगढ मे शुभारंभ करने की घोषणा की।

Comment As:

Comment (0)