No icon

Chhattisgarh news

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में,कवियों ने, रात 3 बजे तक श्रोताओं को गीत, हास्य, व्यंग व राष्ट्रीयता के भावों को अपनी कविता के माध्यम से जगाया

खेमेश्वर पुरी गोस्वामी,8120032834
मुंगेली : मुंगेली व्यापार मेला के चौथे दिन सायं कवियों ने रात 3:00 बजे तक श्रोताओं को गीत, हास्य, व्यंग व राष्ट्रीयता के भावों को अपनी कविता के माध्यम से जगाया । कवि सम्मेलन में कवि श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर कविता का रसपान कराते रहे । हृदय को छूने वाली पंक्तियों पर श्रोता तालियों से उत्साह बढ़ाते रहे । सुप्रसिद्ध मंच संचालक शशिकांत यादव ने सधे अंदाज में कवि सम्मेलन का शानदार संचालन किया । वे अपने व्यंग से चिंतन की बात भी करते रहे । श्रृंगार की कवयित्री मणिका दुबे के गीत के साथ है -"शहर की शोर में तन्हाईयां है, यहां तुम हो मगर विरानिया हैं ।" जैसे मुक्तकों से युवाओं को मुग्ध कर दिया । दिल्ली के कवि सुदीप भोला ने अपनी पैरोडी से गुदगुदाया । अपनी लोकप्रिय कविता 'किसान' पर मार्मिक पंक्तियों से किसान की दशा पर बात की । गीतकार रमेश विश्वहार ने अपने मुक्तक "बड़े भोले हैं यह लड़के जो सब कुछ मान लेते हैं ।" हास्य कवि बंशीधर मिश्रा ने अपनी छत्तीसगढ़ी कविता से तालियां बटोरी । कवि सम्मेलन की शुरुआत गजलकार रूपेश पाण्डेय रकीब के शानदार गजल़ों से हुई । वीर रस के कवि देवेन्द्र परिहार ने अपनी कविता से समाज की विषमताओं की ओर इशारा किया । उन्होंने अपनी कविता से कहा 'आज चुनौती पाक नहीं, बीजिंग और शंघाई है ।" चौथे दिन दोपहर में सीनियर व जूनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुआ । चित्रकला जूनियर वर्ग में मौली केशरवानी प्रथम, अलंकृत ठाकुर द्वितीय व कु. कुमारी प्रीति कुमारी धानवी देवांगन तृतीय रहीं । वहीं सीनियर वर्ग में कुमारी हरनीत कौर प्रथम, कुमारी साक्षी चौहान द्वितीय व कुमारी रिया कश्यप तृतीय रहीं । चित्रकला प्रतियोगिता में शंकर ताम्रकार, कौशल गायकवाड व सुभाष केशरवानी निर्णायक रहे।चौथे दिन कार्यक्रम मुंगेली व्यापार मेला का शुभारंभ जिले के पत्रकारों के आतिथ्य में दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर हमेशा की तरह स्टार्स आफ टूमारो ने मुंगेली जिले में समाज, पर्यावरण, शिक्षा, खेल, सेवा आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह व व्यक्ति को सम्मानित किया गया । इस अवसर पर लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा- "मुंगेली व्यापार मेला का रूप वर्ष दर वर्ष वृहद होते जा रहा है । मैं अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लिए एक प्रवेश द्वार लोरमी से कराने का पूरा प्रयास करूंगा ।" बीआरसॉवव धर्मदा ट्रस्ट प्रमुख विनय गुप्ता ने कहा-" व्यापार मेला नई सोच व युवाओं के सकारात्मक कार्य का परिणाम है । मेरे शहर में यह आयोजन प्रशंसनीय है । मेरा सहयोग सदैव बना रहेगा ।" प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी ने कहा- "यह स्टार्स ऑफ टुमारो नाम है किंतु मैं इन्हें स्टार्स ऑफ टुडे कहूं तो अतिशयोक्ति नहीं होगी ।" प्रेस क्लब सचिव योगेश शर्मा ने कहा- "मुंगेली व्यापार मेला शहर की पहचान है । इसे शानदार संचालित करने वाले युवा इसके सच्चे हकदार है ।" इस अवसर पर पत्रकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में स्वागत भाषण सचिव विनोद यादव ने दिया । स्टार्स आफ टूमारो के संयोजक रामपाल सिंह ने टीम के उद्देश्य को बताया । कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजक रामशरण यादव ने किया । व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, राहुल कुर्रे, आशीष कुमार सोनी, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, अनीष जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, विजय यादव, देवशंकर श्रीवास्तव, आशीष सिंह, राहुल साहू, हरिओम सिंह, मुकेश पांडेय, निशांत गुप्ता, आशुतोष सिंह, नागेश साहू, कोमल चौबे, सुनील वाधवानी, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर सुरेश यादव सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

Comment As:

Comment (0)