
Chhattisgarh news
वनांचल कुई कुकदुर क्षेत्र के 5 पंचायतों के 10 ग्रामों में मच्छरदानी वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे महेश चंद्रवंशी
अनिल कुमार गायकवाड़
पंडरिया (कुकदुर):/-पंडरिया विधानसभा अंतर्गत कुई कुकदुर क्षेत्र के 5 पंचायत जिसमें कुकदुर ,कामठी, पुटपुटा , डाला मौहा, भेड़ागढ़, पंचायत के 10 आश्रित ग्राम में राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत "मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम" में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य माननीय महेश चंद्रवंशी जी पहुंचे। जहां प्रत्येक ग्राम पंचायत के पंच सरपंच एवं ग्रामीण द्वारा माननीय मुख्य अतिथि महेश चंद्रवंशी जी का बड़े ही आत्मीयता से स्वागत सत्कार किया।
श्री चंद्रवंशी जी ने राज्य सरकार की जन हितैषी कार्यों की विस्तृत जानकारी आम जनों के बीच रखी, एवं सभी पंचायतों के स्कूलों में वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जिसमें स्कूली छात्र, ग्रामीणजन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आयोग सदस्य के साथ अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य माननीय दिनेश कोसरिया , नानुकलाल गढेवाल, सेक्टर प्रभारी संतराम जी, सरपंच पोलमी दिनेश जी, कृष्णा पुसाम जनपद सदस्य , गणेश राज, लव पटेल,अमित डड़सेना सरपंच कुकदूर,करन सिंह धुर्वे, भादुराम पुसाम,मनी राम,रामकुमार ठाकुर जी, गौतम शर्मा जी ,चोवा राम भास्कर जी, चंद्रभान टंडन जी,शिव गुप्ता जी ग्रामवासी,कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे ।
