जानें मतगणना स्थल पर क्या ले जा सकते हैं और नहीं,सब कुछ

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो

रायपुर : दिनांक 04.06.24 को मतगणना के दौरान मतगणना हॉल के भीतर पासधारी अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं एवं मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना हॉल पर निम्नलिखित सामग्रियां साथ ले जाने की अनुमति है -
  1. कोरा कागज।
  2. मतपत्र लेखा प्रारूप 17 सी भाग-1 की प्रति।
  3. रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रदाय किये EVMs & VVPATs की सूची जो विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों में प्रयोग में लायी गई है।
  4. प्लास्टिक पेन/पेंसिल। मतगणना हॉल के भीतर निम्न सामग्री ले जाना प्रतिबंधित है –
  5. मोबाईल फोन।
  6. आई पेड।
  7. लेपटॉप।
  8. स्मार्ट वॉच।
  9. कैमरा।
  10. अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण।
  11. बीड़ी एवं सिगरेट।
  12. गुटखा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!