रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 07 जून– अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024-26 के सफल आयोजन हेतु स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्राध्यक्षों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024-26 दिनांक 09 जून 2024 (रविवार) को जनपद के निर्धारित 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें कुल 6786 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होने बताया कि प्रथम प्रश्न पत्र प्रातः 9ः00 बजे से 12ः00 बजे तक एवं द्वितीय प्रश्न पत्र अपरान्ह 2ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक होगा। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 14 स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाये गये हैं।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर शुद्ध शीतल पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था रखेंगे। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर की परिधि के भीतर फोटो स्टेट की समस्त दुकानें बन्द रहेंगी। उन्होने कहा कि केन्द्र प्रतिनिधि, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्यवेक्षक परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र स्थल का निरीक्षण अवश्य कर लें, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी परीक्षा कक्ष तथा परीक्षा केन्द्र स्वयं में सुरक्षित है तथा पूर्व में निर्धारित योजना के अनुसार दिनांक 09 जून 2024 को परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तैयार है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि केन्द्र प्रतिनिधि/स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षक परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केन्द्रों में जाकर आवश्यक निरीक्षण करेंगे। उन्होने कहा कि अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोयुक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नही होने दिया जायेगा। उन्होने कहा कि कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थी से प्रवेश पत्र की एक फोटो युक्त प्रति प्रथम पाली में (जिसमें अभ्यर्थी वही फोटो लगायेगा, जो कि उसने आनलाइन आवेदन में अपलोड की है) अनिवार्य रूप से जमा करायेंगे। उन्होने कहा कि प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक परीक्षा के दौरान सुनिश्चित की जायेगी। यदि किसी अभ्यर्थी को अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि में संशोधन कराना है तो उक्त संशोधन हेतु फार्म 27 पर अनुमति माँगी जायेगी।
बैठक में एसपी सिटी श्री शैलेन्द्र लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आईएन तिवारी, मुख्य कोषाधिकारी श्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।