
रिपोर्ट – डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 07 जून– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान डीएफआ ने बताया कि वर्ष 2024-25 हेतु वन एवं वन्य जीव विभाग को वृक्षारोपण का लक्ष्य 1626500 एवं अन्य विभागों को 3974040, इस प्रकार कुल 5600540 वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होने बताया कि अन्य समस्त विभागों द्वारा वृक्षारोपण के आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होने समस्त विभागों से कहा कि जिन स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाना है, वहां पर गड्ढ़े पहले से ही खोदवा लें। डीएफओ ने बताया कि वृक्षारोपण हेतु वन विभाग के 35 नर्सरियों में शीशम, सागवन, अमरूद, जामुन, औद्योगिक इमारती, औषधीय एवं शोभाकार, पर्यावरणीय, फलदार एवं चारापत्ती आदि के 85 लाख पौधे उपलब्ध हैं। डीएफओ ने बताया कि आजमगढ़ वन प्रभाग के अन्तर्गत बाल वन, नन्दन वन, अमृत वन, शक्ति वन, भाई बहन वन, आयुष वन, ग्राम वन स्थापित कराये जायेंगे।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिये कि सड़कों के किनारे छायादार वृक्ष लगायें। सिंचाई विभाग नहरों के किनारे भी वृक्ष लगवायें। उन्होने कहा कि महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ हेतु जो नई सड़कें बनायी गयी हैं, उनके दोनो तरफ सुव्यवस्थित ढ़ंग से वृक्षारोपण करायें। उन्होने डीएफओ सहित समस्त विभागों को निर्देश दिये कि जो भी पौधे लगाये जायेंगे, उसकी उचित देखभाल की भी व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने डीआईओएस एवं बीएसए को निर्देश दिये कि जिन विद्यालयों में बाउण्ड्रीवाल है, उसमें पौधे अवश्य लगवायें एवं पौधों को संरक्षित करने के लिए छात्रों को पौधे गोद लेने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि जितने भी सीएचसी/पीएचसी हैं, उसमें अधिक से अधिक पौधे लगवायें एवं उसकी उचित देखभाल की व्यवस्था करायें। उन्होने निर्देश दिया कि जनपद के स्वयं सेवी संस्थाओं से सम्पर्क कर वृक्षारोपण में अधिकतम जन सहभागिता सुनिश्चित करायें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, डीएफओ श्री जीडी मिश्रा सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।