जिलाधिकारी ने महुला गढ़वल बांध पर बाढ़ खंड, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्याें का किया निरीक्षण

रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ

आजमगढ़ 13 जून– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने आज तहसील सगड़ी में बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों एवं महुला गढ़वल बांध पर बाढ़ खंड, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराया जा रहे कार्याें का निरीक्षण किया। जिलाअधिकारी ने अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड को बारिश आने के पूर्व बांधों की मरम्मत, रेन कट्स एवं अन्य कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने महुला गढ़वल बांध पर स्थापित बाढ़ चैकियों का निरीक्षण करते हुए कहा कि बाढ़ चैकियों को तत्काल क्रियाशील करने के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी डीपीआरओ को बांध पर स्थापित शौचालय को क्रियाशील करने एवं समय से खुलने एवं प्रॉपर तरीके से साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामों में एवं बांध पर स्थापित सोलर लाइट को चेक कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ क्षेत्रों में स्थापित खराब हैण्डपंप की मरम्मत एवं ऊंचा किया जाए।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओं के आश्रय स्थल पर शेड एवं भूसे की व्यवस्था भी समय से पूर्ण कराने की निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को मेडिकल कैम्प में आवश्यक दवाओं एवं इंजेक्शन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान चिकित्सकों की तैनाती एवं एंबुलेंस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बाढ़ के दौरान लगातार सक्रिय रहने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की जन हानि/पशु हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए।
भ्रमण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 आईएन तिवारी, एसडीएम सगड़ी, अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड, डीपीआरओ, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!