नगर भटगांव में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक भवन एवं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट में हुआ योग प्राणायाम का कार्यक्रम

सुरेश रघु रिपोर्टर

न्यूजलाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

भटगांव – नगर पंचायत भटगांव के सांस्कृतिक भवन सारबिला अकादमी एवं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम से मनाया गया जहाँ नगर पंचायत भटगांव के तत्वावधान में नगर के सांस्कृतिक भवन मे प्रोटोकॉल के अंतर्गत योगाचार्य पूर्णेश साहू जी , विजय साहू जी व भामीनी आदित्य जी के द्वारा योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया गया. यह कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 8.30 बजे तक सम्पन्न हुआ. जिसमे नगर एवं आसपास शिक्षकगण, सारबिला अकादमी के छात्र एवं छात्राएँ, भाजपा कार्यकर्ता , नगर के पत्रकार साथीगण, नगर पंचायत के कर्मचारीगण, पार्षद प्रतिनिधि , ब्रम्हकुमारी विश्वविद्यालय की बहने, महिला स्वसहायता समूह के सदस्य, नगर एवं आसपास क्षेत्र के प्रतिष्ठित नागरिकगण कार्यक्रम मे शामिल होकर योगाभ्यास किये.

वहीं कार्यक्रम के दौरान एल ई डी टीवी के माध्यम से उपमुख्यमंत्री माननीय अरुण साव के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण को लोगों को दिखाया गया.

अखिल विश्व गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ता व योगाचार्य विजय साहू एवं पूर्णेश साहू ने योगा व प्राणायाम के अंतर्गत भ्रामरी प्राणायाम, कपाल भारती , प्राणायाम, अनुलोमविलोम इत्यादि तथा योग अभ्यास मे ताड़ासन, सर्वांगासन, पवनमुक्त आसान, सूर्य नमस्कार इत्यादि अभ्यास कराते हुये विस्तार से उनके लाभ को बताया गया.

वहीं योगाचार्य विजय साहू जी ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज पुरे विश्व मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को धूमधाम मनाया जा रहा है और योग व प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है ताकि भारत सहित पुरे विश्व के सभी व्यक्ति इस योग प्राणायाम को अपने दैनिक जीवनचर्या का एक हिस्सा मानकर और समय निकालकर अपने आप को स्वस्थ बनाये. जब तक शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा तब तक आप कोई भी कार्य आसानी से नहीं कर पाएंगे. इसलिये आप सभी से निवेदन है कि आज से ही आप जितना प्रोटोकॉल के तहत योगा प्राणायाम का अभ्यास कराया गया है उतने को ही प्रतिदिन आधा से 1 घंटे करेंगे तो पुरे जिंदगी भर आप स्वस्थ रहेंगे और खान पान को यदि नियंत्रण कर लिये तो आपको दीर्घायु बनाने के लिये कोई भी नहीं रोक सकता.

वहीं प्रज्ञा इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर व युवा पत्रकार के. पी. पटेल ने अपने कोचिंग संस्थान मे प्रातः 8 -9 बजे तक योगा अभ्यास कराते हुये स्मरण शक्ति बढ़ाने, बच्चों के ऊंचाई बढ़ाने , कब्ज दूर करने के उपाय, आँख की रोशनी बढ़ाने के उपाय इत्यादि विषयों पर योग एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया और उपस्थित क्लास 1 से 12 वीं तक के बच्चों को कहा कि आप सभी को प्रतिदिन कम से कम आधा घंटे समय निकालकर प्रातः योगा अभ्यास व ध्यान योग कीजिये तभी आपका स्मरण शक्ति बढ़ेगा साथ मे आप हमेशा स्वस्थ रहेंगे तो पढ़ाई मे भी मन लगेगा और पढ़ाई मे मन लगेगा तो आप सफलता हासिल कर उच्च शिखर तक पहुंच पाओगे ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!