सफेद हाथी साबित हो रहे कांग्रेस शासन काल मे बने ट्यूबवेल

कन्नौज न्यूज़ :

तालग्राम कन्नौज ग्राम सभा जरा मऊ आलमपुर में कई वर्ष पुराने बंद पड़े ट्यूबवेल जिस पर अधिकारी व प्रधान आज तक कोई भी ध्यान नहीं दिया
ब्लाक तालग्राम की ग्राम सभा जरामऊ आलमपुर ब मुसाफिरपुर आदमपुर कपूरपुर ग्राम सभाओं में कांग्रेस के शासनकाल में इन नलकूपों का निर्माण कराया गया था कुछ निर्माण होने के बाद कुछ निर्माण कार्य बाकी रह गया था
निर्माण कार्य कराए लगभग 35 वर्ष हो चुके है लेकिन कई लाख की कीमत से बने पंप हाउस बा टंकी सफेद हाथी साबित हो रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया कि इन ट्यूबवेल के बनने से हम लोगों को यह खुशी हुई थी हम लोगों को कम कीमत में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा लेकिन दुर्भाग्य जिस दिन से इसका निर्माण किया गया तब से निर्माण अधूरा पड़ा है हम लोगों की उम्मीदे अधूरी धरी रही गई निर्माण अधूरा होने के बाद भी कई अधिकारी कई प्रधान कई सरकारें आई और चली गई लेकिन नलकूपों की तरफ किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया कई लाखों के कीमत के बने
नलकूप धूल चाट रहे हैं जिमे कई शरारती तत्वों ने गेट खिड़की रोशनदान समान उखाड़ कर ले गए और कहीं-कहीं पर ग्रामीणों ने पंप हाउस पर कब्जा बना रखा है ग्रामीणों का कहना है जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की जाए इन नलकूपों को सुचारू रूप से चालू किया जाए

Leave a Reply

error: Content is protected !!