![](https://newslinenetwork.com/wp-content/uploads/2024/07/img-20240727-wa00271250007630892361629-1024x461.jpg)
रिपोर्ट–राममुरारी शुक्ला, फर्रुखाबाद :
जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में किया गया
बैठक में उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि जनपद में कुल 18427 आवेदन प्राप्त हुये है जिनमे से 8770 का प्रथम स्टेज का सत्यापन हो गया है 9380 सत्यापन के लिये लंवित है, जिलाधिकारी द्वारा लंवित सभी आवेदनों का एक सप्ताह में सत्यापन कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा, उपायुक्त उद्योग व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।