
उद्योगों के अनुकूल माहौल ज्यादा महत्वपूर्ण,उद्यमियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान दें अधिकारी : जिलाधिकारी।
आज जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि जनपद में निवेश हेतु कुल 134 इंटेंट के एमओयू साइन हुए थे जिनमें से 52 प्रस्ताव धरातल पर आ चुके हैं ,जिनके माध्यम से 1084 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है। इसके अलावा विभागीय योजनाओं में वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं हस्तशिल्प विपणन योजना में अब तक कोई लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जनपद हेतु कुल भौतिक लक्ष्य 94 तथा वित्तीय लक्ष्य 181.64 लाख रुपए का प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण मार्जिन मनी योजना में कुल 95 लाख रुपए का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत 775 लाभार्थियों के सापेक्ष 425 लाभार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण दाई संस्था को प्रेषित किया जा चुका है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा के नाला एवं पानी की निकासी, एनएच 29 पर बढ़ुआ गोदाम औद्योगिक क्षेत्र के दक्षिण पश्चिम की तरफ साइफन बनाने के कारण उत्पन्न समस्या, कारखाना अधिनियम 1948 के तहत उद्योगों के पंजीकरण, विद्युत लोड एवं खपत, औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा में पार्क को विकसित किए जाने सहित कई अन्य बिंदुओं पर समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग बंधु की बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए जनपद में औद्योगिक माहौल को बनाना ज्यादा महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने अधिकारियों को उद्यमियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उद्यमियों से आगे आने की अपील करते हुए उनका स्वागत किया तथा जिला प्रशासन द्वारा उन्हें पूरा सहयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी आवश्यकता है जनपद को औद्योगिकृत करना।इसके लिए जिला प्रशासन के साथ ही उद्यमियों को भी आगे आना होगा। उन्होंने उद्यमियों से फैक्ट्री अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन कराए जाने को भी कहा। साथ ही अन्य उद्यामियो को जागरूक करने को भी कहा जिससे अधिक उद्योगों का पंजीकरण हो सके। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्य टालने की प्रवृत्ति को छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही धरातल पर हो रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करने को कहा, जिससे बैठक के दौरान लिए गए निर्णयो का अगली बैठक के पूर्व निस्तारण हो सके।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह, डीसी मनरेगा उपेंद्र पाठक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।