आरटीओ ऑफिस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मारा छापा दलालों में मचा हड़कंप

स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी। गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित आरटीओ ऑफिस में जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण दरसल में जिलाधिकारी को आरटीओ ऑफिस में दलालों की सक्रियता की सूचनाएं निरंतर प्राप्त हो रही थी सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आकस्मिक छापेमारी की। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की आकस्मिक छापामारी में दलालों और कार्यालय में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी को आरटीओ कार्यालय में भारी दलालों की भीड़ जुटने की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर यह आकस्मिक छापेमारी का अभियान चलाया गया।

मामला मैनपुरी के कलेक्टर स्थित आरटीओ कार्यालय से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने अपने दलबल के साथ आरटीओ कार्यालय में आकस्मिक छापेमारी कर दी। आरटीओ कार्यालय में मौजूद दलाल और लोगों में खलबली मच गई। बेवजह घूम रहे लोगों से पुलिस ने की पूछताछ

आरटीओ ऑफिस में संदिग्ध ओर दलाल दिखने वाले व्यक्तियों को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रोक रोक कर उनसे आरटीओ कार्यालय आने और बेवजह घूमने का मकसद पूछा। आकस्मिक छापेमारी में आरटीओ कार्यालय से दलाल भागते हुए नजर आए। वहीं अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। जिलाधिकारी द्वारा की गई आकस्मिक छापेमारी से आरटीओ ऑफिस का दलालों मे हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!