जिलाधिकारी ने महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी के महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल का डीएम और एसी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान डॉक्टरों और कर्मचारियों को शासन की मंशा के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी समय से अस्पताल पहुंचे और मरीजों के साथ उचित व्यवहार करें।

कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी सरकारी दफ्तर या अस्पताल का हिस्सा ना बनने पाए। सरकारी जगह कोई भी प्राइवेट व्यक्ति कोई कार्य करता हुआ ना मिले। हम लोग यह भी देख रहे हैं किसी सरकारी अस्पताल या किसी सरकारी दफ्तर में कोई दलाली का काम तो नहीं कर रहा है। हम ऐसे दलालों को पकड़ रहे हैं।

औचक निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को दी गई हिदायत

उन्होंने कहा कि हम लोगों ने हर वार्ड में जाकर उनके कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारी ना हो और सरकारी कर्मचारी समय से तैनात हो जिसकी जा जाकर जांच की गई। लैब फार्मासिस्ट के कार्यालय थे उनको भी चेक किया गया। निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिली है, उसको लेकर कर्मचारी और अधिकारियों को हिदायत दी गई है। साथ ही उनको सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!