मण्डलीय कंसल्टेंट और प्राचार्य ने ग्रामों का निरीक्षण कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को देखा

स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी,1 अगस्त। जनपद के ओ.डी.एफ प्लस ग्रामों में घर-घर से कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था लागू करने और कूड़ा संग्रहण केंद्र को क्रियाशील करने के उद्देश्य से मण्डलीय कंसल्टेंट राकेश कुमार और प्राचार्य धर्मेंद्र सिंह ने ग्रामों का निरीक्षण कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को देखा और लोगों को जागरूक किया।
जनपद के किशनी विकास खण्ड ईलाबान्स गाँव मे निरीक्षण के बाद लोगों को जागरुक करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के द्वारा ग्रामों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य ग्रामों में कराए गए हैं। गाँव के लोग घूरे को सड़क के किनारे न डालें। गाँव में खाद गढ्ढे व वर्मी कम्पोस्ट बनाये गए है,उन्हीं में गांव का ठोस कार्बनिक अपशिष्ट डाला जाए। ई-रिक्शा के द्वारा घर-घर से कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था ग्राम पंचायत कर रही है।
उन्होंने पंचायत सचिवालय और सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। ग्राम पुडरी में निर्मित सोक पिट व सिल्ट केचर और फिल्टर चेम्बर का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर डीपीसी नीरज शर्मा, प्रधान राहुल चौहान,प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू यादव ,कांति देवी,प्रवेश ,पीयूष गुप्ता,पंचायत सचिव धनवेश,रामकिशोर ,कंसल्टेंट इंजीनियर जितेंद्र शाक्य,कमलेन्द्र सिंह,रूबी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!