सफेद हाथी साबित हो रहा है, तालग्राम नगर पंचायत का एमआरएफ सेंटर


कन्नौज :
ब्लाक तालग्राम की नगर पंचायत द्वारा एमआरएफ सेंटर का निर्माण कई वर्ष पूर्व किया गया था | लेकिन निर्माण होने के बाद एमआरएफ सेंटर आज तक बंद पड़ा हुआ है|
हमारे संवाददाता के अनुसार, नगर पंचायत द्वारा एमआरएफ सेंटर का निर्माण भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छ भारत योजना के तहत कराया गया था | जिससे कि स्वच्छ भारत योजना को साकार रूप दिया जा सके | लेकिन अधिकारी व कर्मचारियों की मिली भगत से एमआरएफ सेंटर को आज तक नहीं चलाया गया | कई लाख की कीमत से बने एमआरएफ सेंटर आज सफेद हाथी साबित हो रहा है | जबकि इस प्लांट पर नगर पंचायत के द्वारा दो लोगों की ड्यूटी रहती है | जिनकी पगार नगर पंचायत के द्वारा दी जाती है | लेकिन जब हमारे संवाददाता ने मौके पर पहुंच कर प्लांट के बारे में जानकारी करनी चाहिए तो वहां पर मैनगेट पर ताला लगा हुआ था
और कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पाया गया | हमारे संवाददाता ने इस प्लांट के दो चक्कर लगाए मगर कोई भी मौके पर कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला |
जिस की साफ जाहिर होता है की कर्मचारियों के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है और विभाग को अच्छा खासा चूना लगाया जा रहा है | अपना नाम ना छापबने ने की शर्त पर कि आज तक इस प्लांट को हम लोगों ने चलते नहीं देखा और ना ही यह पता लगा कि यह किस मकसद से बनाया गया है और इससे क्या होता है | और वहां लोगों ने बताया कि रात्रि में दो कर्मचारियों की ड्यूटी रहती है फिर भी 1 वर्ष पूर्व प्लांट की एक मशीन चोरी हो गई थी | जिसकी लिखित सूचना नगर पंचायत के अधिकारियों ने थाने में दर्ज कराई थी लेकिन उस मशीन का आज तक कोई भी पता नहीं चला | जिससे साफ जाहिर होता है ड्यूटी के नाम पर खाना पूर्ति की जाती है और विभाग के आंखों में धूल झोकी जा रही है | इसी प्लांट के काम में आने वाली बड़ी मशीन चौखटा तिराहे पर बने बारात घर में कई वर्षों से धूल चाट रही है | जिससे की साफ सिद्ध होता है कि कमीशन के चक्कर में मशीन तो मंगवा ली गई लेकिन आज तक उस मशीन को कहीं पर स्थापित नहीं किया गया है | जिस तरफ किसी भी उच्च अधिकारी का ध्यान नहीं है सरकार लगातार स्वच्छ भारत योजना के तहत कई योजनाएं चला रहे हैं लेकिन कर्मचारी व अधिकारी सरकार की आंखों में धूल झोक कर अपना मतलब हासिल कर रहे हैं अगर उच्च अधिकारी इसकी गहनता से जांच करें | और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी | *बोले नगर अध्यक्ष*

नगर अध्यक्ष से फोन पर बात करने पर नगर अध्यक्ष ने बताया कि यह प्लांट जरूरत पड़ने पर चलाया जाता है और इसके बराबर में बड़ा प्लांट का निर्माण हो रहा है तब यह दोनों प्लांट चलाए जाएंगे | नगर अध्यक्ष मोहसिन खान उर्फ जानू आदर्श नगर पंचायत तलाग्राम

Leave a Reply

error: Content is protected !!