संवाददाता राजन जायसवाल।
ओबरा सोनभद्र। अपना दल एस युवा मंच उत्तर प्रदेश आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में उप- जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन ओबरा तहसील में तहसीलदार और नायक तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया जिसमे ग्राम पंचायत कोटा में कई स्थानों पर आजादी के बाद आज तक बिजली न होने के संबंध में संज्ञान में लाना है कि ग्राम पंचायत कोटा के सैकड़ो लोगों ने हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर सहित हमें पत्र दिया है और उस पत्र में बताया है कि हमारे ग्राम पंचायत कोटा के कई टोलों में बिजली आज तक नहीं पहुंची है जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई में बहुत ही दिक्कत होती है जिसके कारण वह आज भी सरकार की मुख्य योजनाओं से बहुत दूर है बत से बत्तर जैसा जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर है।जहां बिजली पैदा होती है वहां से केवल 17 किलोमीटर दूरी पर बिजली नहीं है हमेशा से लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की है कुछ अधिकारियों ने सरकार की छवि भी खराब करने का प्रयास किया है। हम सरकार की छवि को खराब नहीं होने देंगे आपसे अनुरोध करते हैं इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत कोटा के उक्त टोल में बिजली पहुंचाने की कृपा करें, जिससे आम आदमी का विश्वास सरकार पर बढ़ सके
मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, रविंद्र शर्मा, बिंदु, लल्लू, कन्हैयालाल, भगवान दास आदि सैकड़ो लोग ग्राम पंचायत कोटा से ग्रामीण उपस्थित रहे।