‘बाइक-स्कूटर’ से पौधे ढोए और गड्ढे भी खोद डाले,लेकिन बिल जेसीबी और ट्रैक्टर के लगाए गए– CAG रिपोर्ट…

लखनऊ :
वन विभाग में पौधारोपण को लेकर बड़ा घोटाला सामने आया है. इसका खुलासा CAG रिपोर्ट में किया गया है।

वन विभाग ने पौधरोपण के लिए जेसीबी और ट्रैक्टर की जगह स्कूटर, बाइक और ई-रिक्शा से पौधों को ढुलाई करवाई. इनसे ही पौधों के लिए गड्ढे खोदे गए और जमीन समतल की गई, जबकि वाउचर जेसीबी और ट्रैक्टर के लगाए गए।
जांच में पता चला कि जिन वाहन नंबरों को जेसीबी और ट्रैक्टर का बताया गया, वे स्कूटर, बाइक और ई-रिक्शा के हैं.
यह खुलासा विधानमंडल के दोनों सदनों में स्खी गई CAG रिपोर्ट से हुआ है.
रिपोर्ट में पौधरोपण पर भारी खर्च करने के बावजूद फॉरेस्ट कवर कम होने की बात भी है।

CAG रिपोर्ट में 2015-16 से 2021- 22 तक के काम का ऑडिट किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार ग्राम्य विकास विभाग ने बिना कार्ययोजना के ही पौधरोपण किया. 22 जिलों की जांच की गई तो इसमें पाया गया कि 20 जिलों में कार्य योजना तैयार नहीं की. वहीं, प्रदेश के 14 वन प्रभागों ने मृत पौधों के एवज में जो पौधे लगाए, उनको अगले साल के लक्ष्य में शामिल करके अपनी उपलब्धियां हासिल की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!