“मैनपुरी के पाॅलिटेक्निक छात्रों का धमाका: सोलर बैट्री साईकिल का अविष्कार, भविष्य की सवारी!”

स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा
मैनपुरी।भोगांव। राजकीय पाॅलिटेक्निक कॉलेज छाछा के छात्रों ने सोलर बैट्री से चलने बाली साइकिल का अविष्कार कर अपनी प्रतिभा से क्षेत्र में नाम रोशन कर दिया है। कॉलेज में अंतिम वर्ष की शिक्षा ले रहे छात्रों ने कम सुविधाओं के बावजूद सोलर बैटरी से चलने बाली इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से होनहार युवकों की सहायता की मांग की है।
राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों ने पूरी तरह से बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल बनाने का दावा किया है। इस संबंध में छात्रों कहना है कि एक बार बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने पर तीस से 32 किलोमीटर साइकिल को चलाया जा सकता है। साइकिल बनाने बाली टीम के सदस्य अंकित शाक्य, अभय प्रताप सिंह ,सुधामा शाक्य, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अतुल कुमार ने बताया कि इस साइकिल में रात्रि में चलाए जाने के लिए बैटरी से चलने वाली लाइट भी लगाई गई है। उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य बिहारी लाल का कहना है कि यदि इन होनहारों को प्रदेश व केंद्र सरकार सहायता प्रदान करे तो ये साइकिल को और अधिक सुविधा जनक कर सकते हैं। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय से अधिक से अधिक सहायता करने का आश्वासन दिया है। छात्रों के इस कार्य में व्याख्याता जसवंत सिंह का सराहनीय सहयोग है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!