आयुष्मान कार्ड बनाने वाले वीएलई ने किया मानदेय की मांग

रिपोर्ट – मोनीश ज़ीशान,
न्यूज़लाइन नेटवर्क, वैशाली
:

वैशाली/ पातेपुर:
पातेपुर में आयुष्मान कार्ड बनाने में जुटे वीएलई ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर मानदेय देने की मांग की है. बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में वीएलई ने अपनी आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए वरीय अधिकारी से बात करने एवं मानवता के नाते काम की मजदूरी विभाग से दिलाने की मांग रखी है.

पातेपुर प्रखंड में दर्जनों की संख्या में आयुष्मान कार्ड बनने के महाअभियान में जुटे वी एल ई ने बीडीओ को दिए आवेदन में बताया है कि सरकार द्वारा प्रायोजित आयुष्मान कार्ड केवाईसी का महाअभियान बीते 18जुलाई से चलाया जा रहा है. जिसमें जिला प्रशाशन से लेकर प्रखंड प्रशासन एवं सभी पंचायत पदाधिकारी तक को इस अभियान में लगाया गया है.

अभियान में विलेज़ लेवल इंटरप्रोन्योर जो कॉमन सर्विस सेंटर के एक बिंग है उसे भी लगाया गया है. अभियान की सफलता को लेकर निःस्वार्थ भाव से सभी वी एल ई 18 जुलाई से 31 जुलाई के बीच प्रखंड नोडल पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व में कार्य को संपादित किया है, जिसका परिणाम है कि वैशाली ज़िला 10 नंबर से उठकर लगातार 1 नंबर पर बना हुआ है. लेकिन हम सभी वी एल ई की आर्थिक स्थिति वैसी नहीं है कि लगातार बिना मजदूरी के काम कर सके. बताया गया कि सीएससी के द्वारा बीएलई को मात्र 4 रुपये प्रति केवाईसी कार्ड अप्रूव होने पर दिया जाएगा.

ग्रामीण क्षेत्र में परेशानी यह है कि राशन कार्ड में लोग का नाम कुछ और है एवं आधार कार्ड में नाम कुछ और है जिससे कार्ड अप्रूव होने की संख्या भी बहुत ही कम है. यदि पूरे दिन में 50 लोगों का केवाईसी करते है जिसमे से लगभग 10 से 15 कार्ड अप्रूव होता है. जिसमे एक दिन का भत्ता मात्र 60 रुपये बनता है, जिससे एक आदमी का भी जीवन चलाने में काफ़ी असहजता होगी. बहुत ऐसे वी एल ई ऐसे है जिन्होंने डेलिवेज महाजन से कर्ज लेकर सेंटर खोल रखा है जिन्हे प्रतिदिन लोन का पैसा देना होता है। वैसे वी एल ई को कर्ज का पैसा लौटाने में काफी परेशानी हो रही है. 

पीडीएस पर दिन भर बैठने के बाद 30 – 40 लोग आ पाते है जिससे हमलोग दिन भर भूखे प्यासे बैठे रह जाते है, हमलोगों को नास्ता पानी का भी कोई व्यवस्था नहीं रहता है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किसी पीडीएस पर कैसे कोई ऑपरेटर भूखा रह कर दिन भर काम करेगा, सोचनीय विषय है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!