फर्जी दरोगा बनकर महिला को धमकी देने वाले युवक पर पुलिस ने किया मुकद्दमा दर्ज

स्टेट हेड- मनोज कुमार शर्मा :
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र में दरोगा बनाकर महिला को धमकी देने वाले युवक को फर्जी दरोगा बनना महंगा पड़ा। दो दिन पूर्व धमकी से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमे युवक एक महिला को धमकी दे रहा था और अपने को कोतवाली में दरोगा बता रहा था। महिला ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की तो महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।आरोपी घर से फरार हो गया है।

कोतवाली क्षेत्र के करहल चौराहा के निकट की निवासी जागेश्वरी देवी पत्नी राजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की थी कि कथावाचक बृजेश शास्त्री का पुत्र माधव मोबाइल फोन पर उसे दरोगा बनकर जेल भिजवाने की धमकी दे रहा है और आए दिन उसे परेशान करता है। पुलिस ने दी गई तहरीर की जांच की और वायरल हुए ऑडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ महिला को परेशान करने, धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि घटना के बाद आरोपी घर से फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!