राहुल सिंह राठौर, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर/फर्रुखाबाद :
कमालगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत मोहनपुर दिनारपुर में राशन कार्डो में ईकेवाईसी के नाम पर कोटेदार द्वारा जमकर मनमानी और लापरवाही की जा रही है। साथ ही जानता से ई केवाईसी के नाम पर पैसे भी वसूल किए जा रहे हैं।इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। बताते चलें कि राशन कार्डों का सत्यापन किया जा रहा है जिसमें सभी सदस्यों के ई केवाईसी की जिम्मेदारी कोटेदारों को सौंपी गई है। यह काम बिना किसी शुल्क के किया जाना है लेकिन कुछ कोटेदार ई केवाईसी के नाम पर प्रत्येक कार्ड धारक से रुपए वसूल करने में लगे हैं। कोटेदारों को ई पॉश मशीनों से लाभार्थियों के अंगूठा लगाकर ई केवाईसी करना है। शुल्क लेने पर कोटेदार और लाभार्थियों के बीच कहां सुनी हो गई। ऐसा ही मामला कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर में देखने को मिला है जहां पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो में एक युवक ई केवाईसी के नाम पर 50 रुपए लेता नजर आ रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ लाईन नेटवर्क बिल्कुल नहीं करता। जांच के लिए एआरओ शरदचंद दुबे और पूर्ति निरीक्षक अभिषेक मिश्रा गांव पहुंचे। उन्होंने गांव वालों से इस बारे में जानकारी प्राप्त की और कुछ गांव वालों ने बताया कि पैसे लिए जा रहे हैं। तो वहीं पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पैसे नहीं लिए जा रहे हैं। वही वीडियो वायरल होने से कोटेदारों में हड़कंप मच गया है बताया जा रहा है। कि यह वीडियो मोहनपुर के कोटेदार धर्मवीर का है। उचित दर विक्रेता धर्मवीर ग्राम पंचायत मोहनपुर दिनारपुर की उचित दर दुकान का अनुबंध पत्र जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा निलंबित कर स्पष्टीकरण की मांग किया गया है।उनके द्वारा अवैध रूप से राशन कार्ड धारकों से ई केवाईसी के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे।