ब्यूरो चीफ मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, मैनपुरी :
मैनपुरी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नगर युवा प्रकोष्ठ के द्वारा चलाए जा रहे पाठ्य सामग्री वितरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए।नगर के पावर हाउस स्थित प्राथमिक विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरित की गई।आपको अवगत करा दे इससे एक दिन पूर्व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने नगर के स्थित प्राथमिक विद्यालय छप्पट्टी में भी पाठ्य सामग्री वितरित की थी।
नगर युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री अधिवक्ता विकास नंदन कुलश्रेष्ठ ने बताया कि शिक्षा प्राप्त करने वाला हर मानव शिक्षित होकर समाज को शक्तिशाली बनाता है।
नगर युवा प्रकोष्ठ के सचिव शिवम सक्सेना (शिवा) ने कहा कि ज्ञान ही शक्ति है। जानकारी स्वतंत्रता है। प्रत्येक परिवार और समाज में शिक्षा, प्रगति का आधार है।
नगर युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष रजत सक्सेना ने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है,शिक्षा ही छात्रों के जीवन पर स्थाई प्रभाव डालती हैं जिससे वह अपने जीवन में सफल होते हैं।
नगर युवा प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता अमित जौहरी ने कहा कि शिक्षा का कार्य गहराई से और गंभीर रूप से सोचना सीखना है। बुद्धिमत्ता के साथ चरित्र – यही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है।
इस अवसर पे अधिवक्ता मृदुल रायजादा , अधिवक्ता आयुष मुवार, अंशुल कुलश्रेष्ठ,अधिवक्ता निखिल कुदेशिया,अपूर्व जौहरी एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ के सभी लोग मौजूद रहे।