रिपोर्टर ध्रुव शर्मा
तालग्राम कन्नौज :
ग्राम सभा तालग्राम देहात से चौथी बार विजय हुए तोताराम शर्मा ने 901 वोट से जीत हासिल कर एक अपना नया रिकॉर्ड कायम कर दिया | चुनाव जीतकर अपना रिकॉर्ड कायम किया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, 06-08-2024 को ग्राम सभा तालग्राम देहात का उपचुनाव हुआ था | जिसमें कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी अपनी किस्मत आजमा रहे थे | जिसमें तोताराम शर्मा व मृतक हुए प्रधान के पुत्र आरिफ भी चुनाव मैदान मे अपने पिता की सीट को बरकरार रखने के लिए चुनाव मैदान में खड़े हुए थे | जिसमें दो उम्मीदवारों की टक्कर नजर आ रही थी|
आज ब्लाक तालग्राम में वोटो की गिनती शुरू हुई जिसमें तोताराम शर्मा शुरू से ही अपनी बड़क बनाए हुए थे | वोटो की गिनती जिले के अधिकारियों की देखरेख में चल रही थी जिसमें तोताराम शर्मा ने बाजी मारी और 901 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आरिफ को हराकर और ग्राम सभा तालग्राम देहात में चौथी बार विजई घोषित हुए |
जीत की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने तोताराम प्रधान का फूल मालाओं से स्वागत किया | अपनी जीत पर तोताराम शर्मा जी ने कहा की यह मेरी जीत नहीं है यह सब ग्राम सभा वासिओ की जीत है और मै सदैव रात हो या दिन मैं अपनी ग्रामीण जनता के साथ हूं और मेरे लिए मेरी जनता ही मेरा परिवार है और मैं रात के 12:00 भी जनता के साथ सेवा करने के लिए तैयार हूं | इस मौके पर कई समर्थक मौजूद रहे |