मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
मैनपुरी : सहायक निदेशक मत्स्य किशन शर्मा ने बताया कि महिला मत्स्य पालकों को समर्पित, सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम स्थापना नामक एक नवीन योजना का शुभारम्भ विभाग द्वारा किया गया है, योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन मत्स्य विभाग की विभागीय बेवसाइ पर दि. 19 अगस्त तक लिए जा रहे हैं। योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी निजी तालाब एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाब की पट्टा अवधि कम से कम 05 वर्ष अवशेष हों, आवेदन कर सकती हैं, 0.5 हे. के तालाब पर एक एयरेटर एवं 1.00 हे. अथवा उससे बड़े तालाब पर अधिकतम 02 एयरेटर प्रति महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 04 से 05 टन हे. हो. आवेदन कर सकती हैं, इस सिस्टम से तालाब में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन बनी रहेगी, जिससे मछलियों का बेहतर उत्पादन होगा, परियोजना की लागत 75 हजार प्रति यूनिट है, जिसमें सामान्य एवं पिछड़े वर्ग की महिलाओं को 50 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि इच्छुक महिलाएं समय से ऑनलाइन आवेदन करें तथा योजना का लाभ उठायें, विस्तृत जानकारी कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य कमरा नम्बर 22 भू तल विकास भवन से किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है।