मण्डलायुक्त आगरा मण्डल की अध्यक्षता में होटल पैराडोर फिरोजाबाद में काँच उद्यमियों एवं स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक

करतार सिंह पौनिया ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद :

फिरोजाबाद l श्रीमती रितु माहेश्वरी जी मण्डलायुक्त आगरा मण्डल आगरा की अध्यक्षता में होटल पैराडोर आगरा रोड फिरोजाबाद में काँच उद्यमियों एवं स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक हुई। बैठक में नीरी द्वारा तैयार की गयी काँच उद्योग से सम्बन्धित ड्राफ्ट सैक्टोरियल गाइड लाईन का जनपद के काॅच उद्यमियों के समक्ष प्रस्तुतीकरण नीरी से आये मुख्य वैज्ञानिक डा0 एस0 के0 गोयल जी के द्वारा किया गया। उपस्थित उद्यमियों को सैक्टोरियल गाइइलाइन बनाये जाने के कारणों सें अवगत कराया गया। जनपद फिरोजाबाद हेतु बनायी जा रही सैक्टोरियल गाइड लाईन में काॅंच की इकाइयों की स्थापना/स्थानान्तरण/विस्तारीकरण से सम्बन्धित प्रकिया का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया गया। किसी इकाई के अनुमति हेतु विभिन्न विभागों पर उनके आवेदन के लम्बित होने की समय सीमा के बारे में भी बताया गया।

बैठक में श्री राजकुमार मित्तल अध्यक्ष यूपीजीएमएस फिरोजाबाद द्वारा सैक्टोरियल गाइइलाइन के कुछ बिन्दुओं (इकाईयों को मिलने वाली अनुमति की प्रकिया, इकाईयों के स्थानान्तरण केवल आवासीय क्षेत्र से औद्योगिक क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र की केयरिंग कैपेसिटी, नोटीफाइड इण्डस्ट्रीयल जोन मे बदलाव आदि पर मण्डलायुक्त महोदया के सम्मुख अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुये सुझाव दिये गये। श्री राजकुमार शर्मा, अध्यक्ष यूपीसीडा एसोसिएशन, फिरोजाबाद द्वारा औद्योगिक क्षेत्र जलेसर रोड फिरोजाबाद में पहले से अनुमति प्राप्त इकाईयों को इस प्रकिया से अलग रखने तथा उन्हे सीधे टी0टी0जेड0 से अनुमति दिये जाने, इकाईयों के आवेदन की प्रकिया में उनका आवेदन जिला उद्योग केन्द्र फिरोजाबाद में देने, गठित समिति में औद्योगिक एसोसिएशन का प्रतिनिधि का प्रतिनिधित्व एवं टी0टी0जैड0 कमेटी में औद्योगिक एसोसिएशन का प्रतिनिधित्व एवं जनपद के अन्य औद्योगिक संगठनों एवं उद्यमियों द्वारा लिखित रूप से अपने सुझाव प्रत्यावेदन आयुक्त महोदया को दिये गये।

आयुक्त महोदया द्वारा सभी उद्यमियों के सुझाव को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा उनके द्वारा कहा गयाा कि उक्त बैठक जनपद के उद्यमियों के मध्य रखने का मुख्य कारण उद्यमियों के सुझाव लेना ही है। नीरी की गाइडलाइन के दृष्टिगत पर्यावरण के साथ तालमेल बिठाते हुए फिरोजाबाद उद्योग क्षेत्र को आगे ले जाएं इसलिए आपके द्वारा उपलब्ध कराये गये सुझावों संबंधित मंत्रालय में प्रेषित किया जायेगा जिसके बाद फाइनल गाइडलाइंस तैयार होगी। प्रयास है कि यहाँ का उद्योग भी आगे बढे और लोगों का रोजगार भी प्रभावित न हो।

बैठक में उपस्थित श्री मनीष असीजा मा0 विधायक सदर ने जनपद के उद्यमियों एवं बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कहा कि आप सामंजस्य से काँच उद्योग के विकास हेतु बनायी जा रही बहुप्रतीक्षित सैक्टोरियल गाइडलाइन जल्द से जल्द पूर्ण करायी जाये जिससे कि जनपद के काँच उद्योग की तरक्की हो सके।

बैठक में जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, मुख्य विकास अधिकारी, अपर आयुक्त, संयुक्त आयुक्त उद्योग, आगरा मण्डल आगरा, उपायुक्त उद्योग, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आगरा व फिरोजाबाद, क्षेत्रीय अधिकारी यूपीसीडा तथा श्री राजकुमार मित्तल, श्री मुकेश बंसल, श्री हनुमान प्रसाद गर्ग, श्री राजकुमार शर्मा, श्री प्रदीप मित्तल, श्री सोनू, श्री हेमन्त अग्रवाल, श्री घनश्याम लालवानी, श्री मनीष बसंल, श्री विनीत मित्तल, श्री नितेश गोयल, श्री प्रमोद गर्ग, श्री ललितेश जैन, श्री दीपक गुप्ता, श्री राहुल जैन, श्री सुदीप चतुर्वेदी, श्री सिंहराज सिंह, श्री राजन सिंह यादव, श्री चमन खाॅन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!