दो गांव के बीच में डाला जा रहा है नगर पालिका का कूड़ा लोग बदबू से परेशान

रिपोर्टर अल्ताब राजा
छिबरामऊ कन्नौज :

नगर पालिका द्वारा कपूरपुर कमालपुर ग्राम सभा के बीच में बने एम.आर.एफ. सेंटर के पास में कूड़ा डालने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है |
प्राप्त विवरण के अनुसार,कपूरपुर कमालपुर की बीच में केंद्र के पास बने एम.आर.एफ. सेंटर के पास में नगर पालिका ने सफाई कर्मचारियों के द्वारा सेंटर के पास में कूड़ा तो डलवाना शुरू कर दिया | लेकिन उसको मशीन से डंम्प नहीं किया गया जिससे कि कूड़े के बहुत बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं | बरसात का मौसम होने के कारण कूड़े के ढेरों से चारों तरफ बदबू फैल रही है | जिससे की ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और ग्रामीणों का कहना है इन कूड़ो के ढेरों से बदबू की वजह से हम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है | वहां के प्रधान से जानकारी करने पर पता चला की नगर पालिका को सेंटर बनाने के लिए जमीन का एग्रीमेंट नगर पालिका को किया गया था | जिसमे ये तैय हुआ था की जो भी कचरा आएगा उसको तत्काल डम्प किया जायगा | लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है और कचरे के ढेर लगाय जा रहे है | जब की येग्रीमेंट का समय मार्च 2024 में समाप्त हो चुका है | और ग्रामीणों का कहना है की अगर कचरे से कोई भी बीमारी फैलती है तो इसके जिम्मेदार नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारी होंगे |

Leave a Reply

error: Content is protected !!