ग्राम पंचायत सीगोनी में बेईमान डीलर को हटाकर निर्विरोध चुना गया नया राशन डीलर

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा।नौहझील की ब्लॉक ग्राम पंचायत सीगोनी में नए राशन डीलर के चयन करने हेतु गांव की सभा का आयोजन किया गया जिसमें नए डीलर चुने जाने का विषय रखा गया।

जानकारी के अनुसार अब से पहले सत्यदेव पुत्र नौहवत के पास करीब 30 से अधिक वर्षों से राशन की दुकान रही,, लेकिन हाल ही में कुछ महीने से लगातार सत्यदेव के खिलाफ कालाबाजारी,, भ्रष्टाचार एवं लोगों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने और लोगों को सही ढंग से राशन ना देने के चलते लगातार शिकायत हुई थी,, जिसके संबंध में पूर्व में रहे राशन डीलर सत्यदेव पुत्र नौहवत ने अपने आप को बचाने के लिए एवं अपनी 60 वर्ष से ज्यादा उम्र होने पर स्वयं ही 19 जून 2024 को एसडीएम कार्यालय जाकर अपना स्तीफा दे दिया था।।
इस बात की भनक जब गांव वालो को पता लगी तो सभी गांव वालो के बीच एक नए राशन डीलर को चुने जाने को लेकर चर्चाएं होने लगी थी।।
8 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को ग्राम सभा इकट्ठी की गई जिसमें सभी ग्राम पंचायत सीगोनी के लोगों ने एकमत होकर संजय पुत्र हरकेश प्रजापत को निर्विरोध नया डीलर चुना।।
इस अवसर पर,
वर्तमान ग्राम प्रधान पवन कुमार, पूर्व प्रधान गजेन्द्र प्रधान, ग्राम सचिव रूपेन्द्र कुमार, भाजपा युवा नेता कृष्ण गोपाल वैष्णव, जगदीश पुजारी, जगनसिंह, चंद्रवीर, विजेंद्र चाहर, संजय चौधरी, कुमारपालसिंह, मोहरपाल, सुरेश सिंह, जयपाल सिंह, चन्दन सिंह, श्याम चाहर, धर्मसिंह, सरोज, धरमपाल सिंह, मूर्ता, तेजपाल सिंह, रवि कुमार, महेंद्रसिंह, नंदकिशोर , हरीसिंह, सुभाष, राजू, नरेश, भूपेंद्र, प्रदीप, राजेंद्रसिंह, आदि लोगो भरपूर समर्थन के साथ संजय पुत्र हरकेश प्रजापति को निर्विरोध डीलर चुना गया,।।

Leave a Reply

error: Content is protected !!