श्री महाराजा अग्रसेन चौक का मनाया रजत जयंती वर्ष, कलश यात्रा निकाली

गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा :

मथुरा। श्री तिलकद्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति द्वारा स्थापित एवं संचालित श्री महाराजा अग्रसेन चौक के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा सुबह सात बजे बृजवासी कॉम्प्लेक्स गुड़हाई बाजार से प्रारंभ होकर कच्ची सड़क, शाहगंज दरवाजा होते हुए श्री महाराजा अग्रसेन चौक मसानी पहुंची। यात्रा में कुलदेवी महालक्ष्मी की झांकी निकाली गई। कलश यात्रा में 71 महिलाओं ने भाग लिया। जगह-जगह पर कलश यात्रा का स्वागत किया। सभी अग्रबंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा की समाप्ति श्री महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराज अग्रसेन की महाआरती और पूजन कर की गयी।

चित्रकूट धाम पर हुए समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री रविकांत गर्ग, रामलीला सभा के अध्यक्ष जयंती प्रसाद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि धर्मशाला समिति के पूर्व मंत्री बांकेलाल घुंघरू वाले, सर्राफा कमेटी के महामंत्री राजकुमार अग्रवाल वृंदावन वाले, सम्मानित अतिथि श्री अग्रवाल सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक बंसल एवं प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र अग्रवाल सिक्का वाले, धर्मशाला समिति के अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल मांट वाले, मंत्री कृष्ण मुरारी सराफ नेताजी ने सभी सम्मानित अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक अनिल अग्रवाल प्रेस वाले एवं पूर्व मंत्री हेमंत अग्रवाल थे। मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल सोनू ने बताया कार्यक्रम में धर्मशाला समिति के सभी पूर्व अध्यक्षों और मंत्रियों का भी सम्मान किया गया। इनमे स्व.रमेश चंद चौधरी, बांके लाल घुंघरू वाले, धनेश मित्तल, महावीर मित्तल, नवीन मित्तल, चंद्रमोहन अग्रवाल, गोपाल प्रसाद, अनिल अग्रवाल प्रेस वाले, मूलचंद गर्ग, पंकज अंगूठी वाले, राजेश बजाज, चौ.सुरेश चंद, महेश बंसल कसेरे एवं हेमंत अग्रवाल जेएसआर का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मुकेश गर्ग कोसी वाले, उप मंत्री मनोज सर्राफ, अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष महावीर मित्तल, पूर्व मंत्री सुरेश चौधरी,अग्रवाल सभा की महिला समिति की संयोजिका आशा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, पार्षद नीलम गोयल, अध्यक्ष अंजना अग्रवाल, मंत्री मधु अग्रवाल रजनी प्रेस, भावना चौधरी, कल्पना आढ़तिया, लक्ष्मी गुप्ता, ज्योति कागजी, सीमा अग्रवाल, सुनीता सिंघल, लता अग्रवाल ,श्री अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष योगेश कागजी, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल रद्दी वाले, संगठन मंत्री धीरज गोयल, प्रचार मंत्री संदीप अडूकी, आय व्यय निरीक्षक अतुल हार्डवेयर, हेमंत खंदौली, बालकिशन आढ़तिया, बृजमोहन बीमा वाले, विजय किरोड़ी, योगेश गोयल एवं विकास जिंदल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!