कोसमा में ताज आजीविका महिला ग्राम संगठन कर रहा पच्चीस हजार ध्वजों का निर्माण

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

( मैनपुरी)।। घिरोर।। मैनपुरी विकास खंड घिरोर क्षेत्र के ग्राम कोसमा में ताज प्रेरणा आजीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा चौबीस हजार चार सौ ध्वजों के निर्माण का लक्ष तय किया गया है ।
जिसके कार्य में गांव के कई महिला स्वय सहायता समूहों की बीस जिम्मेदार महिलाओं को लगाया गया है
ये महिलाएं हाईटेक सिलाई मशीनों के माध्यम से तिरंगों के निर्माण में रात दिन एक किए हुए है ।
ध्वज निर्माण में लगी कोसमा निवासी सूवी बेगम ने बताया कि ध्वज निर्माण की प्रेरणा उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय आजीविका मिशन से मिली है उन्होंने गत वर्ष भी दस हजार तिरंगों का निर्माण किया था
इस बार फिर से
चौबीस हजार चार सौ
ध्वजों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है जिसे समय से पूरा कर लिया जाएगा।
बी एम एम धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जनमानस को इन ध्वजों का वितरण हरघर तिरंगा अभियान के तहत निशुल्क किया जायेगा
तिरंगों का निर्माण कर रही समूह की महिलाओं का कहना है कि राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण करने में हम लोगों को बहुत गर्व महसूस होता है तथा दिल देश प्रेम के जज्बे से भर जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!