भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक पर चढ़ाया गया निर्वाण लाडू,विधान का हुआ आयोजन

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :

(मैनपुरी)।। घिरोर।। जनपद के कस्बा घिरोर में जैन धर्म के 23 वे तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव जैन मंदिर में धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह भगवान का अभिषेक किया गया उसके बाद विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मोक्ष कल्याणक के शुभ अवसर पर पंडित अनुराग जैन शास्त्री द्वारा जैन पार्श्वनाथ मंदिर में विधान का आयोजन किया गया। श्रावण शुक्ल सप्तमी के दिन 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ को मोक्ष की प्राप्ति हुई थी इसलिए इस दिन को उनके मोक्ष कल्याणक दिवस क रूप में मनाया जाता है. मंदिरों में भगवान पार्श्वनाथ की विशेष पूजा-अर्चना, शांतिधारा कर निर्वाण लड्डू चढ़ाया जाता है। जैन दर्शन के अनुसार मोक्ष की प्राप्ति होना जीवन का सार्थक होना माना जाता है। इस मान्यता के साथ इस दिन को मोक्ष सप्तमी के दिन भक्त निर्जला उपवास करते हैं।दिनभर पूजन, स्वाध्याय, मनन-चिंतन, सामूहिक प्रतिक्रमण करते हुए संध्या के समय देव-शास्त्र-गुरु की सामूहिक भक्ति कर आत्म चिंतन करती हैं। इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष यतींद्र जैन,नरेश जैन,अमित जैन, दीपक जैन,सौभाग्य जैन,वीरू जैन,सोनू जैन,मोनू जैन,राकेश जैन,विकास जैन,संजू जैन आदि लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!