“विनेश फोगाट का मेडल विवाद: CAS के फैसले में हो सकता है बड़ा उलटफेर, जानें अब तक क्या हुआ!”

“विनेश फोगाट को इंतजार करते हुए कई दिन हो गए हैं, लेकिन अब तक CAS ने अपना फैसला नहीं सुनाया है। भारत की जनता इस सवाल का जवाब जानना चाहती है कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं। विनेश की ओर से भारत के दो प्रमुख वकील हरीश साल्वे और विदुष्पत सिंघानिया इस मामले की पैरवी कर रहे हैं। दूसरी तरफ, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) अपने नियमों के आधार पर दलीलें पेश कर रहा है, लेकिन विनेश की ओर से एक सशक्त जवाब दिया गया है।

रेव स्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, UWW केवल नियम पुस्तिका के आधार पर अपना केस लड़ रहा है, जबकि भारतीय पहलवान के वकीलों ने यह तर्क रखा है कि यह मामला केवल नियमों का नहीं है, बल्कि इससे अधिक गंभीर है। सीधे शब्दों में कहें तो भारतीय पक्ष ने कहीं न कहीं इन नियमों पर सवाल उठाया है। इससे यह संभावना और भी बढ़ गई है कि CAS का फैसला विनेश के पक्ष में आ सकता है।

मौजूदा स्थिति क्या है?

विनेश फोगाट के मामले में पहले फैसला भारतीय समयानुसार 10 अगस्त रात 9:30 बजे आने वाला था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया है। इस दौरान दोनों पक्षों से कुछ सवाल पूछे गए थे, जिनका जवाब CAS को 11 अगस्त तक देना था। दोनों पक्षों को 11 अगस्त रात 9:30 बजे तक अपने-अपने जवाब ई-मेल के माध्यम से भेजने थे।

विनेश से क्या सवाल पूछे गए?

CAS ने भारतीय पहलवान विनेश फोगाट से तीन सवाल पूछे थे। पहला सवाल था, ‘क्या आपको इस नियम की जानकारी थी कि आपको अगले दिन भी वजन करना होगा?’ दूसरा सवाल था, ‘क्या क्यूबा की पहलवान आपके साथ सिल्वर मेडल साझा करेंगी?’ और तीसरा सवाल था, ‘क्या आप इस अपील का फैसला गोपनीय रखना चाहती हैं या इसे सार्वजनिक किया जाए?’ विनेश को इन सवालों के जवाब 11 अगस्त रात 9:30 बजे तक देने थे।”

Leave a Reply

error: Content is protected !!