राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा।बंगलादेश में रहने वाले हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है। धर्म परिवर्तन के लिए जुल्म ढाते जा रहे हैं दो सौ से अधिक हिन्दुओं को मार दिया गया है। हिन्दुओं को टारगेट किया जा रहा है।उन पर अत्याचार हो रहा है। वहां रहने वाले हिन्दुओं को ज़ुल्म का शिकार बनाया जा रहा है। अमानवीय कृत्य सहन करने को वहां के हिन्दू मजबूर हैं। लगभग तीस से अधिक मन्दिर तोड़ दिये गये हैं। यहां भारत में इन्डी गठबंधन इस पर चुप्पी साधे हुए हैं। बंगलादेश में रहने वाले हिन्दुओं की संख्या जो करोड में थी वह संख्या घटकर लाखों में रह गई है। वहां हिन्दू अल्पसंख्यक हैं। यहां भारत में अल्पसंख्यकों पर ज्ञान बांटने वाले और और चीख चीखकर अपना गला फाड़ने वाले सभी चुप क्यों हैं? यदि भारत में अल्पसंख्यकों के प्रति यदि यह सब कुछ हो रहा होता तो इन्हीं गठबंधन वालों के लिए संविधान खतरे में पड़ जाता।अब मुहब्बत की दुकान और दुकान चलाने वाले कहां हैं? मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि बंगलादेश में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। भारत सरकार बंगलादेश सरकार को कड़ी चेतावनी देनी चाहिए फिर भी बात न बने तो ठोस और कठोर कदम उठाने से बिल्कुल नहीं झिझकना चाहिए।