राहुल सिंह राठौर, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर :
तहसील अमृतपुर के ब्लॉक राजेपुर में जहां प्रदेश सरकार केवाईसी के नाम पर जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है वहीं पर विकासखंड राजेपुर में खंडोली के कोटेदार राजकुमार के द्वारा केवाईसी के नाम पर ₹50 पर यूनिट वसूले जा रहे थे।उसका एक सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था और मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल ने उसको पकड़ा भी था और एसडीएम अमृतसर से भी बात कराई थी। लेकिन पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी अमृतपुर के द्वारा कोटेदार राजकुमार को शो काश भी जारी किया गया था लेकिन शो काश समाप्त होने के भी कोटेदार राजकुमार के द्वारा जबाव नहीं दिया गया। देखने वाली बात या होगी की पूर्ति निरीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं। वहीं पर क्षेत्रीय लेखपाल ने यह भी बताया है कि मेरे द्वारा देखा गया की केवाईसी के नाम पर कोटेदार राजकुमार के गुर्गे अवैध वसूली कर रहे हैं। देखने वाली बात क्या होगी जिला प्रशासन के द्वारा क्या कार्रवाई होती है।