रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौन :
ब्लॉक तालग्राम की राजकीय क्रश बीज गोदाम का निर्माण लगभग 35 वर्ष पूर्व कराया गया था |लेकिन आज तक किसानो को इस राजकीय बीज गोदाम का कोई भी लाभ नहीं मिला | आज तक यह गोदाम मे ताले लटके हुए हैं और कुछ शरारती तत्वों ने गेट व खिड़की भी उखाड़ ले गए | अपनी दशा पर यह बीज गोदाम आंसू बहा रही है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, इस कृषि बीज भंडार का उद्धघाटन कांग्रेस की सांसद व कांग्रेस सांसद शीला दीक्षित व कांग्रेस विधायक संतोष चतुर्वेदी ने 21- 12-1988 में किया था | लेकिन आज तक कृषि बीज गोदाम से किसानों को सिर्फ एक बार ही बीज प्राप्त हुआ इसके बाद आज तक किसानों को किसी भी प्रकार का कोई भी बीज वितरण नहीं किया गया | जबकि उस समय हमारा जिला कन्नौज नहीं हुआ करता था उसे समय हमारा जिला फर्रुखाबाद हुआ करता था | कुछ समय के बाद बहन मायावती जी की सरकार आई और उन्होंने अपने शासनकाल में फर्रुखाबाद जिले के हिस्से को काटकर 1994 मे जिला कन्नौज घोषित कर दिया था तब से लेकर आज तक वहां पर ना कोई अधिकारी नजर आया और ना ही किसानों को बीच वितरण किया गया | जिससे कि किसानों को कम दाम पर बीज का लाभ नहीं मिला |
अधिकारियों के लापरवाही के कारण कुछ लोगों ने अपना निवास भी गोदाम में बना लिया और इस गोदाम मे कुछ लोग भी रहते है | गोदाम में पड़े तले आज भी देखे जा सकते हैं कुछ बुजुर्ग किसानों का कहना है की हम लोगों को यही नहीं मालूम है की हम लोगों को कृषि के लिए बीज कहां से प्राप्त होगा | अगर उच्च अधिकारी इस तरफ ध्यान दे तो हम लोंगो को कम दाम मे बीज प्राप्त हो सकता है |
ग्रामीण किसानों का कहना है कि उच्च अधिकारियों को चाहिए की जांच करके दोसी अधिकारियों पर कार्रवाई की है और तालग्राम में बनी राजकीय कृषि बीज गोदाम को पुनः संचालित किया जाए | जिससे की हम लोगों को कृषि से संबंधित बीज खरीदने में कम दाम पर बीज मिल सके |