रसूलाबाद ग़ल्ला मंडी का किसानों को कोई भी लाभ नहीं, मंडी प्रांगण में अनाज की जगह बिकती है गिट्टी, मौरम, सीमेंट


रिपोर्ट– अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
तालग्राम कन्नौज :
तालग्राम नगर की गल्ला मंडी ग्राम सभा तालग्राम देहात में ग्राम रसूलाबाद में गल्ला मंडी का निर्माण किया गया था | कई वर्ष गुजर गए लेकिन गल्ला मंडी में आज तक कोई भी आड़ती ने अपनी दुकान गल्ला मंडी में नहीं खोली जिससे की किसानों को मंडी का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है और मंडी में कुछ लोगों ने फील्ड में अपनी गिट्टी मौरम डाल रखी है जिससे की मंडी का फायदा किसानो को ना मिलकर गिट्टी मौरम बाले उठा रहे है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, तालग्राम नगर की गल्ला मंडी ग्राम रसूलाबाद में स्थापित की गई थी | लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आज तक गल्ला मंडी में एक भी आड़ती ने अपनी दुकान नहीं खोली जिस कारण किसानों को इधर-उधर दुकानों पर अपने अनाज को औने-पौने दामों पर अपना अनाज बेचना पड़ रहा है और आड़तियों ने अधिकारियों की आंख में धूल झोंक कर अपनी अपनी दुकाने इंदरगढ़ रोड पर खोल रखी है | जिसमे नितेश एंड कम्पनी,श्रीनिवास गुप्ता जी गल्ला वाले, गणेश ट्रेडिंग कंपनी, शारदा ट्रेडिंग कंपनी इंदरगढ़ रोड अकरमाबाद मे अपनी दुकाने खोल रखी है और इन्हीं दुकानों पर अनाज की खरीद की जाती है | जिस की आड़त मलिक राजस्व विभाग को कई हजारों का चूना लगा रहे हैं और किसानों को इस मंडी का कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है | उच्च अधिकारियों को चाहिए की इन सभी आड़तिओं की जांच की जाए और दोषी पाए जाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और गल्ला मंडी में ही आड़ते खोली जाए जिससे की किसानों को उनकी फसल का पूरा लाभ मिल सके और राजस्व विभाग की चोरी को भी बचाया जा सके |

Leave a Reply

error: Content is protected !!