प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत बूथ कैम्प का आयोजन

राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा

मथुरा l परियोजना अधिकारी यूपीनेडा एस०के० वर्मा ने अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजनान्तर्गत यूपीनेडा मथुरा द्वारा जनपद की नगर पंचायत गोकुल व महावन में बूथ कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प के अन्तर्गत नगर पंचायत गोकुल व महावन के नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों को योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी। कैम्प में भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारी भी उपस्थित रहे, अधिकारियों द्वारा उक्त योजना के अन्तर्गत सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना हेतु बैंक ऋण प्राप्त करने सम्बन्धी जानकारी विस्तार से दी गयी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी एस०के० वर्मा एवं वेण्डर सनवीम सोलर एनर्जी प्रा० लि० मथुरा द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।
योजना के सम्बन्ध में उपभोक्ता अपनी खाली छत पर विद्युतभार के आधार पर सोलर संयत्र स्थापित करा सकता है। इस पर 01 कि०वा० से 10 कि०वा० क्षमता के सयत्र पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनुदान देय है। संयत्र की माड्यूल की वारन्टी 25 वर्ष है। उपभोक्ता की लागत लगभग 03 वर्ष में वापस हो जाएगी। शेष वर्षों तक उत्पादित ऊर्जा का बिल उपभोक्ता को नही देना है।इस अवसर पर नगर पंचायत गोकुल व महावन के अध्यक्ष, बैंक अधिकारी तथा मैसर्स सनबीम सोलर एनर्जी मथुरा द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी कि अधिक से अधिक संख्या में सोलर पावर प्लान्ट की स्थापना कराएं, स्वंय का बिजली का बिल कम कराये। इस योजना में ऑनलाइन पंजीकरण http://pmsuryaghar.gov.in/ पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी जनपदीय कार्यालय राजीव भवन मथुरा अथवा अधिशासी अभियन्ता विद्युत कार्यालय से की जा सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!