रिपोर्टर : सुन्नम सीताराम :
न्यूजलाइन नेटवर्क सुकमा। छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर पुलिस के बढ़ते प्रभाव से किया गया आत्मसमर्पण। छत्तीसगढ शासन द्वारा पद के अनुरूप 01 आत्मसमर्पित नक्सली पर 01 लाख रूपये का घोषित है ईनाम। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में थाना एर्राबोर पुलिस बल एवं 223 वाहिनी सीआरपीएफ, 206 कोबरा वाहिनी के आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है।