भाजपा नेत्री तुलसी रघु के परिवार से मिले सांसद कमलेश जांगड़े

सुरेश रघु – रिपोर्टर न्यूज लाईन नेटवर्क

भटगांव :- भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भटगांव श्रीमती तुलसी रघु के आकस्मिक निधन होने पर आज नगर भटगांव में शोकाकुल परिवार जगन्नाथ धीवर , सुनील रघु के निवास पहुंचकर जांजगीर चम्पा लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष रेवती चन्द्रा, श्याम लाल साहू महामंत्री , पूर्व मंडल अध्यक्ष झाडूराम चन्द्रा, मनोहर सरजाल , पार्षद प्रतिनिधि संजीव साहू, लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु, राजेश सिदार पार्षद , सरिता भारती जिला पंचायत सदस्य , रमेश साहू ,राजू केशरवानी, विशाल चौहान, देवेन्द्र खुंटे , लीला राकेश , राधा राकेश ने शोकाकुल परिवार के परिजनों से मिलकर स्वर्गीय तुलसी रघु को श्रद्धांजलि अर्पित किये। और भगवान से प्रार्थना किये की इस परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!