मथुरा लक्ष्मण सिंह संवादाता
जनता की शिकायत पर अधिनस्तों को लगाई फटकार
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरह। शनिवार दोपहर अपर आयुक्त मंडल आगरा राजेश कुमार अचानक फरह के गांव महुअन पहुंचे खबर मिलते ही अधिकारियों में मची भगदड़ । अपर आयुक्त ने गांव में बने अमृत सरोवर का किया निरीक्षण वहीं गौशाला का भी लिया जायजा। गांव के प्राथमिक विद्यालय में किया व्रक्षारोपण। वहीं महुअन गांव में पहुंच जन चौपाल में सुनी जनता की समस्या। अपर आयुक्त के सामने ही लोगों ने अधिकारियों पर काम न करने का लगाया आरोप । किसान राकेश ने बताया उसे तीन बार से किसान सम्मान निधि का नहीं मिल रहा लाभ ब्लॉक के चक्कर लगा कर हो गया हूं परेशान एक किस ने राशन कार्ड में नाम न जोड़ने का आरोप लगाया तो किसी ने कई वर्ष से वृद्धा पेंशन नहीं मिलना बताया सबकी शिकायत लिखित में नोट करते हुए आयुक्त राजेश कुमार भड़क गए और अधिनस्तों को जनता का काम समय पर न करने को लेकर लगाई फटकार । जिम्मेदारों को निर्देश देते हुए कहा सभी शिकायतों को तीन दिन में समाधान करने की दी हिदायत ।इस मौके पर ,नायब तहसीलदार जिला आपूर्ति निरीक्षक बीडीओ ब्लॉक फरह एडीओ पंचायत लेखपाल ग्राम सचिव सहित सकड़ों ग्रामीड मौजूद रहे।