रिपोर्ट– आलोक यादव
छिबरामऊ कन्नौज :
यूपी पुलिस की परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से मौत हो गई मौत की खबर पाकर पुरे परिवार मे कोहराम मच गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार, थाना छिबरामऊ के अंतर्गत आने वाले गांव तुलसीपुर निवासी संदेश यादव पुत्र सरोज यादव का गुरसहायगंज मे अंडरपास पैदल जा रहा था किसी अज्ञात वाहन ने अंडरपास के ही पास में टक्कर मार दी जिससे छात्र घायल हो गया वहां के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और सूचना पाकर मौके पर कोतवाली गुरसहायगंज की पुलिस भी पहुंच गई और अनंत फानन में एंबुलेंस के द्वारा ले जाकर घायल को सीएससी में भर्ती कराया जहां पर उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई | खबर पाते ही परिवार के लोग मौके पर ही सीएससी में पहुंचे और पुत्र को देखकर परिवार वालों के होश उण गये और अज्ञात वाहन चालक मौका पाकर वहां से फरार हो गया | पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया | गांव में शव आते ही पूरे गांव में मातम जैसा माहौल छा गया |