रिपोर्टर पवन यादव
तालग्राम कन्नौज :
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ग्राम सभा निकवा मुंडाला में एक दुधारू गाय की जान चली गई ग्रामीण जनता ने कहा की विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से एक दुधारू गाय की जान चली गई जिस गांव में भारी रोस व्याप है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम मुण्डाला निवासी अरुण कुमार पुत्र गवाही लाल अपने गांव के पास खेत में अपनी गाय को चरा रहे थे अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गाय के ऊपर गिर गया जब तक अरुण को समझ पाता तब तक गाय ने दम तोड़ दिया |
फोन करके ग्रामीणों ने सप्लाई को बंद कराया जबकि अरुण कुमार भी तार से बाल बाल बच गए | हाई टेंशन लाइन के तार की जर्जर होने की सूचना विभाग को कई बार दी गई लेकिन विभाग ने इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया और कल भी विभाग को सूचना दी गई थी लेकिन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मरम्मत नहीं करवाई गई जिसके कारण एक मासूम गाय की जान चली गई|
अभी कुछ दिन पहले विभाग की लापरवाही के कारण मोहल्ला होली कस्बा तालग्राम में करंट लगने से एक मासूम गाय की जान चली गई थी |
ग्रामीण जोगिंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह, रेखा देवी, अवधेश कुमार, सत्यानंद आदि लोगों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर आरोप लगाया | और आए दिन विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण घटनाएं होती रहती हैं लेकिन विद्युत विभाग अपने रवैया को बिल्कुल सुधार नहीं कर रहा है |