राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा। सत्र 2025 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र 31 अगस्त तक ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 100 रुपये का विलंब शुल्क देना होगा। 10वीं और 12वीं के जो भी छात्र 16 अगस्त तक बोर्ड परीक्षा के फार्म नहीं भर पाए थे। उन्हें अब एक और मौका मिल गया है। ऐसे सभी छात्र 31 अगस्त तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से कोषागार में जमा कर सकते हैं। सभी व्यक्तिगत और संस्थागत छात्र-छात्राएं विलंब शुल्क के साथ जमा हुए परीक्षा शुल्क की सूचना और शैक्षिक विवरण 5 सितंबर मध्यरात्रि 12 बजे तक विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरणों में किसी प्रकार का संशोधन 11 सितंबर तक किया जा सकता है। जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि नए आदेशों की जानकारी सभी विद्यालयों को दे दी गई है। सभी विद्यालयों से इस बात का प्रमाणपत्र भी लिया जाएगा कि उनके विद्यालय का एक भी छात्र बोर्ड परीक्षा का आवेदन अपलोड करने से छूटा नहीं है।