जिला कलक्टर ने नवजीवन योजना की ली बैठक, शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के दिए निर्देश

कैलाश गिरी गोस्वामी, नागौर :
नागौर, : नशा मुक्त भारत अभियान एवं नवजीवन योजना की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में इस अभियान की सफल क्रियान्विति के लिए सभी विभागों को समन्वय स्थापित कर आगे आना होगा तथा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूकता के साथ नशामुक्ति के लिए हरसंभव प्रयास करने होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक किशनाराम लोल ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में पंचायतीराज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एवं गाइड सहित आदि विभागों व संस्थाओं का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
बैठक में नवजीवन योजनान्तर्गत अवैध शराब के व्यवसाय मे लिप्त व्यक्तियों के पुर्नवास एवं उत्थान के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि नवजीवन योजनान्तर्गत अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त जातियों का सर्वे कर उनको रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर संबंल प्रदान करें। योजना का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को नशे के प्रभाव से मुक्त कराना एवं उनको जीवन की मुख्य धारा के साथ जोड़ना है। इस योजना के तहत ऐसे व्यक्तियों का सर्वे किया जाकर, प्रचार-प्रसार एवं वातावरण निर्माण पश्चात् फॉलोअप व इनको पुर्नवासित करने हेतु कौशल प्रशिक्षण दिये जाने का प्रावधान है। जिसके तहत प्रत्येक ब्लॉक में प्रशिक्षण देकर उन्हें आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही जिला कलक्टर ने अवैध/हथकढ़ शराब व्यवसाय में लिप्त इन जातियों को प्रशिक्षण देने संबंधी जानकारी लेकर वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना के तहत इन परिवारों में शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूलों से जोड़ने का प्रयास करें। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा ने भी रोजगार से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, पंचायत समिति प्रधान सुमन मेघवाल, जिला परिषद के एसीईओ गौतम चौधरी, आरएसएलडीसी जिला प्रबंधक शिवराज भाटी, बैंक एलडीएम विकास जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राकेश कुमावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!