मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी :
मैनपुरी। जनपद के विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के ग्राम कोसोन स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय खेल दिवस, होकी के दिग्गज मेजर ध्यान चंद्र की जयंती के रूप में मनाया गया। जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेलों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बाबा स्कूल के प्रांगण में रस्साकसी का आयोजन कराया गया। यह प्रतियोगिता चार सदनों के बीच कराई गई जो कि अंतर सदन था। इस अंतर सदनिय प्रतियोगिता में बालको में गांधी सदन प्रथम स्थान पर, टैगोर सदनं द्वितीय स्थान पर रहा इसी तरह बालिका वर्ग में आर्य भट्ट सदन प्रथम स्थान पर एवं रमण सदन’ द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता में स्कूल की प्रबंधिका सावित्री यादव ने विजेता टीम को शुभ कामनाएं दी एवं उपविजेता वर्ग को आगे होने वाले खेलों के लिए हौसला दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे ऐसे ही स्कूल में होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे। इस अवसर पर निर्देशक रामप्रताप सिंह, शिक्षक अनिल कुमार यादव, अतुल कुमार, आदित्य मिश्रा, माया कुमारी, अनुराधा, छवि दीक्षित, ज्योति, आदि काफी संख्या में स्कूल स्टाफ और छात्र छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित रहे।