राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा :
मथुरा।कलेक्ट्रेट सभागार में “जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति” के अन्तर्गत दिशा की बैठक सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों की उपस्थिति में विभागवार संचालित केंद्र और प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और जिले में प्रायोजित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और चर्चा की गई। विकास कार्यों में गंभीरता से तेजी लाए और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाना सुनिश्चित करे। उन्होंने प्राथमिकता से जन शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सांसद की अध्यक्षता में आयोजित दिशा बैठक में 160 एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा की गई ,बैठक में सांसद ने उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि विभागीय योजनाओं का क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जाए ताकि, अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी विभिन्न विभागीय योजना अंतर्गत अपना पंजीकरण करा सके। समस्त अधिकारी अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य उपलब्ध कराएं, ताकि शासन द्वारा दिए गए लक्ष्य की पूर्ति- प्रत्येक पात्र व्यक्ति का चयन करते हुए किया जा सके और लोगों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। पात्र लाभार्थियों की सूची माननीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए जिससे, क्षेत्र भ्रमण के दौरान पात्र व्यक्ति का सत्यापन भी किया जा सके।
दिशा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने जल जीवन मिशन परियोजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजना का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। हर घर पेयजल योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यों एवं गुणवत्ता में लापरवाही बरतने वालो पर सख्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त पाइप लाइन डालने के लिए क्षतिग्रस्त की गई सड़कों को पुनः ठीक करते हुए आवागमन योग्य बनाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए , ताकि क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़कों का सत्यापन किया जा सके।
सांसद द्वारा अमृत योजना की समीक्षा करते हुए जनपद में फेस-2 की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। योजना में पिछड़ने पर नाराजगी व्यक्त की। कार्य की गति बढ़ाते हुए प्रगति की जानकारी जनप्रतिनिधियों से भी साझा की जाए।
समय-समय पर पेयजल योजना की समीक्षा अधिकारियों द्वारा की जाए, ताकि सही समय पर ग्रामीणों को योजना अंतर्गत पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। जनपद में मनरेगा अंतर्गत कैंप आयोजित करते हुए जॉब कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए।कुपोषित बच्चों को मिलने वाले आहार के संबंध में विधायक मांट ने शिकायत की, कि कई गांव से शिकायत प्राप्त हो रही है कि आंगनबाड़ी केंद्र और कोटा राशन वाले आहार नही बांट रहे हैं। मांट विधायक राजेश चौधरी एवं एम.एल.सी योगेश नौहवार ने छाता, बाजना, नौहझील एवं मांट रोड को पूर्ण न किए जाने पर नाराजगी जताई। लोक निर्माण विभाग के कार्यों पर सभी जनप्रतिनिधियों ने लोक निर्माण विभाग के दोनो अधिशासी अभियंताओं से नाराजगी जाहिर की, जिसपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे से कोई भी ऐसी शिकायत प्राप्त न हो। मुखराई वाले रोड को शीघ्र प्रारंभ करे और शासन से निरंतर प्रयासरत रहे।
इसी क्रम में सांसद ने बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए बिजली विभाग के प्रति अपनी बेहद नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जनपद में विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति समस्या से निपटने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को युद्ध स्तर पर कार्य करना होगी तथा निर्बाध आपूर्ति कैसे सुनिश्चित हो इसका विशेष ध्यान रखे। कृष्णा नगर से पोलो/ खंभों को सही जगह शिफ्ट किए जाएं। वृंदावन के चैतन्य विहार में सब स्टेशन बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराए जाने पर विचार विमर्श किया गया, जिस संबंध में जिलाधिकारी ने जमीन उपलब्ध कराए जाने पर विद्युत विभाग से प्रपोजल मांगा है। सांसद ने कहा कि यदि नए सब स्टेशन स्थापित करने की आवश्यकता है तो उसके लिए भूमि चिन्हित करें और जल्द से जल्द नवीन सब स्टेशनों की स्थापना करें।
गोवर्धन विधायक ने राल में नया फीडर बनाने के लिए सुझाव रखा, कुंजेरा गांव को राधाकुंड से जोड़ा जाए, लोकल संविदा कर्मी को उस गांव से हटाकर किसी दूसरे गांव में लगाया जाए।
एस.सी विद्युत ने अवगत कराया है की उक्त सुझाव पर कार्य करेंगे और कम से कम 50 किमी दूर लगाए जायेंगे। एम.एल.सी योगेश नौहवार ने कहा कि किसानों के एस्टीमेंट बनाने के लिए समय निर्धारित किया जाए।
जनप्रतिनिधियों ने बताया कि रिफाइनरी एवं चौमुंहा के जेई का फोन नही उठाता है। झंडीपुर में शहीद स्मारक पर विद्युत कनेक्शन दिया जाए। नगर/ सिटी में पुराने ट्रांसफार्मर चेंज किए जाएं। डिस्ट्रीब्यूशन लाइन को ऊपर किए जाएं।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए सांसद हेमा मालिनी एंव राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह, विधायक मांट राजेश चौधरी, गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह, एम.एल.सी ओम प्रकाश सिंह, एम.एल.सी योगेश नौहवार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा कि बैठक में जो भी दिशा निर्देश अथवा सुझाव दिए गए हैं, उन सभी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाएगा। दिशा बैठक में जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों, ब्लाक प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी नगर निगम, समाज कल्याण, प्रधानमंत्री सड़क योजना, हर घर गंगा जल, विद्युत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दूरसंचार, रेलवे, राजमार्ग संबंधित आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। दिशा बैठक का संचालन मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा किया गया।
बैठक में कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, नगर आयुक्त शशांक चौधरी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश यादव, सचिव मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण अरविंद द्विवेदी, सीएमओ डॉ अजय कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।