कारगिल शहीद के स्मारक की तोड़ी दीवार पत्नी ने डीएम से लगाई गुहार

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी जनपद के गांव घुटारा निवासी कारगिल शहीद मुनीष कुमार के स्मारक की दीवार उनके परिजनों को बिना किसी नोटिस के भू माफिया ने प्रशासन की मदद से तुड़वा दी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची पत्नी मंजू यादव ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए भूमाफिया और unoa सहयोग करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।
मंजू यादव ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव घुटारा बेवर में कारगिल शहीद मुनीष कुमार का शहीद स्मारक प्रशासन द्वारा नामित जगह पर ही बनवाया गया था। पूर्व में लेखपाल ने ही इस जगह की नापतोल की थी। तब उनकी जगह बताई थी। अब बिना किसी नोटिस के उनके शाहिद पति मुनीष कुमार के स्मारक की दीवार तुड़वा दी गई है। मंजू यादव का कहना है कि कारगिल शहीद का घोर अपमान किया गया है। उनका कहना है कि शहीद स्मारक में किसी की जगह निकल भी रही थी तो पहले उन्हें नोटिस दिया जाता। तो वह स्वयं अपनी दीवार तुड़वा लेती।
बिना किसी नोटिस के भूमाफियाओं की सह पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उनके पति शहीद मुनीष कुमार के स्मारक की दीवार तुड़वाकर शहीद का अपमान किया है। ऐसे दोषियों पर प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई करें। शहीद की पत्नी के साथ उनके भाई अवनीश कुमार और अन्य परिवारीजन भी कलेक्ट्रेट पर मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!